जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक बस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सड़क हादसा हुआ है। सुंदरबनी के पास एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत और 15 घायल हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर जुट गई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बस के नीचे कई शव दबे हैं। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि इस मामले पर अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से बस में फसे हुए लोगों को बहार निकालने का कार्य जारी है।
Jammu & Kashmir: 7 dead & 15 injured after a bus rolled down a gorge in Lamberi, Rajouri district.
— ANI (@ANI) January 2, 2020
ताज़ा खबरें जानने के लिए जुड़े रहे हमारी न्यूज वेबसाइट indiashor.com से और पाए हिन्दी समाचार अपने मोबाइल पर। आप हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी लाइक और फॉलो कर सकते हैं।