जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकवादी मारे गए। वही श्रीनगर एयरपोर्ट पर रविवार को एक पुलिस अफसर को तब गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह दो आतंकियों को अपनी कार से ले जा रहा था।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में रविवार सुबह शुरू हुई एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमों ने हिज्बुल और जैश के दो आतंकियों को ढेर किया है। मारे गए आतंकियों की पहचान हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी उमर फयाज लोन, आदिल बशीर मीर और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी फैजान मोहम्मद भट के रूप में हुई है। वही श्रीनगर एयरपोर्ट पर रविवार को ही एक पुलिस अफसर को तब गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह दो आतंकियों को अपनी कार से ले जा रहा था। वह अपनी कार से आतंकियों को घाटी ले जा रहे थे। उनके साथ आतंकियों की तरह ही व्यवहार किया जाएगा। उन्होंने जघन्य अपराध किया है। उनके साथ सभी एजेंसियां उसी तरह पूछताछ करेंगी, जैसी किसी आतंकवादी से की जाती है। इस अपराध में उनकी संलिप्तता के बारे में शनिवार तक किसी को जानकारी नहीं थी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना को खुफिया इनपुट्स के जरिए पुलवामा में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इंटेलिजेंस इनपुट्स के आधार पर सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने त्राल में एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया। रविवार सुबह शुरू हुई इस मुठभेड़ में दोपहर 2 बजे के आसपास 3 आतंकियों को मार गिराया गया।