जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों की कार्रवाई, हिजबुल मुजाहिदीन के 3 आतंकी ढेर।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आज सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन के 3 आंतकियों को मार गिराया। पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षाबलों के एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन शीर्ष आतंकी मारा गया था, जिसकी पहचान हारुन हफज के रूप में हुई थी।
बीते 15 दिनों में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में यह सात आतंकी मारे जा चुके हैं। पिछले हफ्ते त्राल के गुलशनपोरा में मुठभेड़ में हिज्बुल और जैश के तीन आतंकी मारे गए थे। मारे गए आतंकी उमर फैयाज लोन और आदिल बशीर मीर आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जबकि तीसरा आंतकी फैजान अहमद भट्ट जैश-ए-मोहम्मद से संबंध रखता था।
#UPDATE Kashmir Zone Police: 3 terrorists killed. Arms & ammunition recovered. Identities & affiliations are being ascertained. https://t.co/jhMzPGorI1
— ANI (@ANI) January 20, 2020
ताज़ा खबरें जानने के लिए जुड़े रहे हमारी न्यूज वेबसाइट indiashor.com से और पाए हिन्दी समाचार अपने मोबाइल पर। आप हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी लाइक और फॉलो कर सकते हैं।