गुजरात के कांडला पोर्ट पर इंडियन ऑयल रिफाइनरी के वेयरहाउस में धमाके के बाद भीषण आग लग गई है। जिसमे तीन लोगों की मौत और दो लापता है।
गुजरात के कांडला पोर्ट स्थित इंडियन ऑयल की रिफाइनरी के वेयरहाउस में धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लापता हैं। जिस वेयरहाउस में ब्लास्ट हुआ, वहां भारी मात्रा में केमिकल रखा हुआ था जिससे आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 5 से अधिक गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। घटनास्थल से लोगों को रेस्क्यू करने का काम जारी है।
जानकारी के मुताबिक, विस्फोट होते ही अफरातफरी मच गई। चारों ओर धुएं का गुबार दिख रहा है। घटना पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। घटना के हर पहलू पर जांच की जा रही है। अभी तक कोई भी अधिकारी इस घटना पर कुछ भी बोलने से बच रहा है।
#Gujarat: A blast takes place in a warehouse of chemical storage tanks, near #Kandla port and Indian Oil Kandla Refinery. Fire tenders present on the spot, firefighting operation underway pic.twitter.com/Bs6ctDeRD1
— Ahmedabad Mirror (@ahmedabadmirror) December 30, 2019