कहा जा रहा है कि जिस वक्त यह ब्रिज गिरा उस समय उसके नीचे वाहन खड़े थे। ऐसे में दो वाहन मलबे में दब गए।
मुंबई: शहर के मानखुर्द इलाके में बुधवार देर रात एक निर्माणाधीन ओवरब्रिज के गिरने से दो लोग घायल हो गए हैं। यह ब्रिज एक ट्रक और कार पर गिरा है। आज सुबह भी ब्रिज के मलबे को हटाने का काम जारी है। हादसे का कारण पता नहीं चल सका है।
जिस वक्त यह ब्रिज गिरा, नीचे वाहन खड़े थे, जिसमें एक ट्रक और दो छोटी गाड़ियां दबना बताया गया। ब्रिज के क्षतिग्रस्त हिस्से को कटर से काटकर ट्रक से अलग करने का काम जारी है। इस काम में मदद के लिए क्रेन भी मौके पर पहुंच गई है।
Maharashtra: Two persons injured after an under-construction foot overbridge collapsed in Mankhurd area of Mumbai. The injured have been admitted to a hospital and the work to remove damaged portion to clear the road is underway. pic.twitter.com/4SsCFiP4pj
— ANI (@ANI) January 29, 2020
ताज़ा खबरें जानने के लिए जुड़े रहे हमारी न्यूज वेबसाइट indiashor.com से और पाए हिन्दी समाचार अपने मोबाइल पर। आप हमें Facebook और Twitter पर भी लाइक और फॉलो कर सकते हैं।