तीन राजधानी के प्रस्ताव का विरोध कर रहे चंद्रबाबू नायडू समेत 17 विधायकों को पुलिस ने हिरासत में लिया, बाद में छोड़े गए।
आंध्र प्रदेश में 3 राजधानी विशाखापट्टनम, कुर्नूल और अमरावती बनाए जाने का प्रस्ताव पारित होने के दौरान विधानसभा में हंगामा हुआ। स्पीकर ने तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के 17 विधायकों को एक दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया। ये विधायक आगेकी कार्रवाई में शामिल नहीं हो पाएंगे। इस फैसले के खिलाफ तेदेपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उनके निलंबित विधायक रात करीब 11 बजे विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए। बाद में उन्होंने पैदल मार्च निकालने की कोशिश की तो पुलिस ने हिरासत में ले लिया और मंगलागिरी थाने ले गई, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया।
इस बीच, ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जेएसी) ने किसानों पर लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में आज बंद बुलाया। अमरावती के तहत आने वाले 29 गांवों में हजारों किसानों ने बंद का समर्थन किया। अमरावती में किसानों ने भी बिल पास करने के विरोध में रैली निकाली थी। चंद्रबाबू नायडू ने कहा, दुनिया में कोई ऐसी जगह नहीं, जहां 3 राजधानी हैं। हम अमरावती और आंध्र प्रदेश को बचाना चाहते थे। मैं इस लड़ाई में अकेला नहीं हूं, पूरे राज्य के लोग इसके खिलाफ लड़ रहे हैं और सड़कों पर हैं। सरकार उन्हें गिरफ्तार कर रही है, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।
इस बीच, मंगलागिरी में जन सेना पार्टी (जेएसपी) मुख्यालय के पास भी तनाव की स्थिति बन गई। यहां पर पुलिस ने जेएसपी प्रमुख पवन कल्याण को अमरावती क्षेत्र में आगे बढ़ने से रोक दिया। उनकी पार्टी भी प्रस्ताव का विरोध कर रही है। पुलिस ने कल्याण और अन्य नेताओं को पार्टी कार्यालय से बाहर निकलने से रोक दिया। कल्याण ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।
17 TDP MLAs supended from Andhra assembly https://t.co/L7yvNbcpxY
— MSN India (@msnindia) January 21, 2020