संक्रमण से जान गंवाने वाले 70% से ज्यादा लोगों को दूसरी बीमारियां भी थीं
देश में कोरोना की रफ्तार अब धीमी पड़ती जा रही है। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट है जिससे ये साफ होता है कि कोरोना ने किस उम्र के लोगों को सबसे ज्यादा निशाना बनाया। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से अब तक जान गंवाने वाले 70% लोगों को संक्रमण के साथ दूसरी बीमारियां भी थीं। इनमें शुगर, हायपरटेंशन, दिल और फेफड़े की बीमारी वाले सबसे ज्यादा थे। उम्र के हिसाब से देखें तो कोरोना से मरने वाले 55% लोगों की उम्र 60 साल से अधिक थी, जबकि 45 से 60 साल के 33% मरीजों ने जान गंवाई है।
मंगलवार को देशभर में 12 हजार 537 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 13 हजार 21 लोग रिकवर हुए और 127 की मौत हो गई। अब तक 1 करोड़ 6 लाख 90 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। राहत की बात है कि इनमें 1 करोड़ 3 लाख 58 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं। 1 लाख 53 हजार 751 लोगों की मौत हो गई। अभी 1 लाख 73 हजार 731 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के स्टडी के मुताबिक, भारत बायोटेक की कोवैक्सिन UK में मिले कोरोना के नए वैरिएंट पर असरदार है। ये संक्रमण को न्यूट्रलाइज करने में पूरी तरह से सक्षम है।
हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट में लिए गए फैसले के अनुसार बुधवार से सभी सरकारी स्कूल खुल जाएंगे। हालांकि, आज सिर्फ शिक्षक ही स्कूल पहुंचेंगे, जबकि बच्चे 1 फरवरी से स्कूल आएंगे। शिक्षा विभाग के नए आदेशों के अनुसार प्रार्थना सभाओं से लेकर कैंपस में किसी भी तरह की कोई गतिविधि नहीं होगी। स्कूल प्रिंसिपल को 27 जनवरी को कक्षाओं का प्लान तैयार कर निदेशालय भेजना होगा। अभी तक हिमाचल के 15 हजार ग्रीष्मकालीन स्कूल के प्रिंसिपल ने शिक्षा विभाग को रिपोर्ट नहीं दी है।