हादसा यावल तहसील के हिंगोला गांव के पास रविवार रात करीब 11 बजे हुआ।
महाराष्ट्र के जलगांव में रविवार देर रात ट्रक और एसयूवी वाहन की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में 7 लोग एक ही परिवार के हैं। सभी एक पारिवारिक समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी। घायलों को जलगांव के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसा यावल तहसील के हिंगोला गांव के पास हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, चिनचोल गांव निवासी बालू नारायण चौधरी व मेहुल गांव का महाजन परिवार के सदस्य एक साथ 400 किमी दूर चोपड़ा गांव एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से सभी 17 लोग एक एसयूवी में सवार होकर रविवार देर रात करीब 11 बजे घर लौट रहे थे। अभी वे यावल तहसील के हिंगोला गांव के पास चोपड़ा-फैजपुर रोड पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि एसयूवी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में बालू नारायण चौधरी, उनकी पत्नी सहित परिवार के सात लोग शामिल हैं। जबकि तीन अन्य लोग महाजन परिवार के मेहुल गांव के निवासी थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
#BigBreaking#Jalgaon #ACCIDENT
जलगांव में देर रात ट्रक और कार की टक्कर में एक ही परिवार के 10 लोगों ने जान गवाई ओर 7 लोग जख्मी. pic.twitter.com/8C0FZukchh
— Mumbai Tak (@mumbaitak) February 3, 2020